दो कट्टर माओवादीयोंने किया गढ़चिरौली पुलिस बल और सिआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण



 महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया था कुल 08 लाख रुपयों का ईनाम
The गढ़विश्व
गढ़चिरौली : वर्ष 2005 से सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण योजना के कारण और हिंसा के जिवन से तंग आकर वरिष्ठ माओवादीयों समेत कई कट्टर माओवादीयोंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। साथ ही, आत्मसमर्पीत माओवादीयों के लिए पुलिस बल द्वारा चलाएं जाने वाले पुनर्वास योजना के चलते अबतक कुल 680 माओवादीयों ने गढचिरौली पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण किया हैं। आज 20 दिसंबर 2024 को रामसु दुर्गु पोयाम ऊर्फ नरसिंग (ए.सी.एम), (उम्र 55), र. गट्टानेली, ता. धानोरा, जि. गडचिरोली और रमेश शामु कुंजाम ऊर्फ गोविंद ऊर्फ रोहित (दलम सदस्य), (उम्र २५ ), रा. वेडमेट्टा, जि. नारायणपूर (छ.ग.) इन दो कट्टर माओवादीयोंने गढचिरौली पुलिस बल और सिआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया हैं।

रामसु दुर्गु पोयाम ऊर्फ नरसिंग 1992 में टिपागड़ दलम में सदस्य के रूप में भर्ती होकर वर्ष 1995 तक काम किया।1995 से उसने काकुर दलम में रहकर वर्ष 1996 तक माओवादीयोंके प्रशिक्षण कार्यक्रमोकों सुरक्षा प्रदान करनें का काम किया। उसने 1996 से 1998 तक पुनः टिपागड़ दलम में काम किया।
1998 में उसे माड एरिया (छ.ग.) में स्थानांतरित कर दिया गया और उसने वर्ष 2001 तक सप्लाई टीम में काम किया।2001 से 2002 तक प्रेस टीम में प्रशिक्षण के लिए काम किया। 2002 में उसे एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के पद पर पदोन्नत किया गया और वह वर्ष 2005 तक माओवादियों के लिए कोडतामरका गांव क्षेत्र में कृषि के कार्य कर रहा था। 2005 से 2010 तक वह मौजा डुमनार, फरसगांव और कोडेनार गांवों में माओवादियों के लिए कृषि कें कार्य कर रहा था। 2010 से अब तक, वह कुतुल और नेलनार दलम में एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के पदपर कार्यरत था।
रामसु दुर्गु पोयाम ऊर्फ नरसिंग पर आजतक कुल 12 अपराध दर्ज हैं। उसमे 06 मुठभेड, 05 हत्या, और 01 डकैती जैसे अपराध शामील है।
रमेश शामु कुंजाम ऊर्फ गोविंद ऊर्फ रोहित यह 2019 में वह माओवादियों के लिए मिलिशिया के रूप में काम कर रहा था। 2020 में उसने चेतना नाट¬ मंच (सीएनएम) में सदस्य के रूप में भर्ती होकर काम किया। 2021 में कुतुल दलम में सदस्य के रूप में भर्ती होकर आजतक काम किया। हिंसक घटनाओं में उनकी संलिप्तता की पुष्टि के लिए जांच चल रही है।
महाराष्ट्र सरकारने रामसु दुर्गु पोयाम ऊर्फ नरसिंग पर कुल 06 लाख और शामु कुंजाम ऊर्फ गोविंद ऊर्फ रोहित पर कुल 02 लाख रुपयों का इनाम घोषित किया था।
आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वसन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रामसु दुर्गु पोयाम ऊर्फ नरसिंग को कुल 4.5 लाख रमेश शामु कुंजाम ऊर्फ गोविंद ऊर्फ रोहित को कुल 4.5 लाख रुपयों का ईनाम घोषित किया हैं।
गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा चलाए जाने वाले प्रभावी माओवादी विरोधी अभियान के कारण और सरकारने माओवादीयों कों आत्मसमर्पण का सुनहरा अवसर उपलब्ध करा देने के कारण सन्मानपुर्वक जीवन बिताने के लिए सिर्फ इस वर्ष कुल 20 कट्टर माओवादी सहित वर्ष 2022 से अबतक कुल 33 कट्टर माओवादीयों ने आत्मसमर्पण किया हैं। उक्त माओवादी के आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लाने की कार्यवाही संदीप पाटील, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) नागपुर, अंकित गोयल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढचिरौली परिक्षेत्र, अजय कुमार शर्मा, पुलिस उप-महानिरीक्षक (अभियान) सीआरपीएफ, नीलोत्पल, पुलिस अधीक्षक गढचिरौली, सुजीत कुमार, प्रभारी समादेशक, 37 बटा. सिआरपीएफ के मार्गदर्शन में पुरी की गई हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक गढचिरौली श्री. नीलोत्पल ने आवाहन किया हैं की, पुलिस बल विकास कार्यो मे बाधा डालने वाले माओवादीयो के खिलाफ प्रभावी कारवाई करने के लिए सक्षम है, वही गढचिरौली पुलिस बल उन लोगो की मदद करेगी जो विकास के मुख्य धारा मे शामील होने और लोकतंत्र मे सम्मान जनक जीवन जीने के लिए इच्छुक है, उन्हे गढचिरौली पुलिस बल पुरा सहयोग करेगा। इस लिए राह भटके हुए माओवादी मुख्यधारा मे शामील होकर शांततापुर्ण जीवन व्यातीत करें।

———————————————————————————–

Two Hardcore Maoist cadre surrender before Gadchiroli Police & CRPF
– They carried a total reward of Rs. 08 Lakhs

Gadchiroli : Disillusioned by the hollow claims of Maoism and frustrated by their mindless violence against civilians, a large number of members of the banned CPI (Maoist) are attracted to the Surrender cum Rehabilitation Policy implemented by the Government of Maharashtra since 2005. Thanks to the effective implementation of this Policy, a total of 680 active Maoists till date have surrendered before the Gadchiroli Police. Today i.e. on 20/12/2024 two hardcore Maoist viz. 1) Ramasu Durgu Poyam @ Narsingh (ACM), Age-55 years, R/o Gattaneli Tah. Dhanora, Dist. Gadchiroli (MH) and Ramesh Shamu Kunjam @ Govind @ Rohit (PM), Age-25 years, R/o Vedmetta, Dist. Narayanpur (CG) have surrendered before Gadchiroli Police and CRPF.

Information about Surrendered Maoist:

– Ramasu Durgu Poyam @ Narsingh

Tenure in Maoist Organization:
• Recruited as Member in Tipagadh LOS in 1992 and worked until 1995.
• In 1995, worked in Kakur LOS to provide security to Maoist training programs until 1996.
• From 1996 to 1998, he was again active in the Tipagadh LOS.
• Transferred to Maad area (CG) in 1998 and served in supply team until 2001.
• From 2001 to 2002, he was engaged in training with press team.
• Promoted as Area Committee Member (ACM) in 2002 and worked for Maoists in agricultural activities around village area of Kodtamarka until 2005.
• From 2005 to 2010, involved in agricultural activities for Maoists in villages of Dumnar, Farasgaon and Kodenar.
• From 2010 to till date, he has served as Area Committee Member (ACM) in Kutul and Nelnar LOS.

Offences regd.: –

A total of 12 crimes have been registered against him, out of which 06 – Encounters,
05 – Murders and
01- Dacoity offences.

Ramesh Shamu Kunjam @ Govind @ Rohit

Tenure in Maoist Organization:
• In 2019, he was working for Maoists as Militia Member.
• Recruited as Member of Chetna Natya Manch (CNM) in 2020 and became active in Maoists activities.
• Recruited as Member of Kutul LOS in 2021 and remained active till date.

Offences regd. against him:
Details of involvement in violent incidents is being verified.

Reward on their arrest / encounter:

• Maharashtra Government had announced a reward of Rs. 06 lakhs on Ramasu Durgu Poyam @ Narsingh.
• Maharashtra Government had announced a reward of Rs. 02 lakhs on Ramesh Shamu Kunjam @ Govind @ Rohit.

Reward on surrender:

After surrender, Ramasu Durgu Poyam @ Narsingh will receive Rs. 4.5 Lakhs as reward declared by the Central Government & Maharashtra Government for rehabilitation.
After surrender, Ramesh Shamu Kunjam @ Govind @ Rohit will receive Rs. 4.5 Lakhs as reward declared by the Central Government & Maharashtra Government for rehabilitation.

Due to the intensified anti-Maoist operations conducted by Gadchiroli Police and the golden opportunity provided by the Government of Maharashtra for Maoists to surrender and lead a respectful life, 33 hardcore Maoists have surrendered before the Gadchiroli Police from the year 2022 till date with 20 hardcore Maoists surrendered this year only. This action was carried out under the guidance of Sandip Patil, Special Inspector General of Police (ANO) Nagpur, Ankit Goyal, DIG, Gadchiroli Range, Ajai Kumar Sharma, DIG (Ops.) CRPF, Shri. Neelotpal, SP Gadchiroli., Sujit Kumar, I/C Commdt. of 37 Bn. CRPF. Neelotpal, SP, Gadchiroli has assured that all necessary assistance would be provided to those willing to surrender and join the mainstream society, embracing the ways of democracy. Furthermore, he appealed to active Maoists to renounce the path of violence and adopt the path of peace and join the mainstream of development.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!