– अति संवेदनशील मतदान केंद्रों समेत हर जगह रहेगी निगरानी
– 16000 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में संपन्न होगी पूरी चुनाव प्रक्रिया
The गढ़विश्व
गढचिरौली : जिले में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 2024 के अनुसार, 68-गढचिरौली, 69-अहेरी एवं 67-आरमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया तारिख 20/11/2024 को होगी। चूंकि गढ़चिरौली जिला माओवाद प्रभावित है, माओवादी सुरक्षा बलों पर हमला करना, विस्फोट करवाना, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि देश विरोधी हरकतें करते रहते है। इस चुनाव के अनुरूप मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गढ़चिरौली पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है।
इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/राज्य सशस्त्र पुलिस बल (सि.ए.पी.एफ/एस.ए.पी.एफ) की 111 कंपनी के साथ ही नागपुर शहर, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी, नाशिक और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नागपूर जैसे विभिन्न स्थानों से कुल 500 पुलिस अधिकारी एवं अंमलदार और स्थानिक गढचिरौली से 700 से अधिक गृह रक्षक सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 16000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को जिले के पूरे मतदान केंद्र पर तैनात किया गया है। चुनाव सुरक्षा मे तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को चुनाव के अनुरुप उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही जिले के 367 अति संवेदनशील मतदान केंद्रो पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है और सी-60/सिआरपीएफ – क्यु.ए.टी./ वि.कृ.द./ क्यु.आर.टी की 36 स्कॉड के माध्यमसे जिले के संवेदनशील वन क्षेत्र सें माओवादी विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
इसके साथ ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर हवाई मार्ग से सूक्ष्म निगरानी के लिए 130 अत्याधुनिक ड्रोन के साथ एक ड्रोन टीम जमिनी बलों के लिए आसमान में आख के रुपमें काम करेगी तथा माओवादियों के ड्रोन पर जवाबी हमला करने के लिए 05 एंटी ड्रोन गन भी तैयार रहेंगे। चुनाव अवधि के दौरान मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले मार्ग पर डी.एस.एम.डी./वाहन पर लगे डी.एस.एम.डी. का उपयोग करते हुए लगभग 750 किमी. रोड ओपनिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के 03 एम.आय. 17 और भारतीय लष्कर कें 02 ए.एल.एच ऐसे कुल 05 हेलीकॉप्टर गढचिरौली पुलिस बल की मदद मे तैनात किए गए है और गढचिरौली पुलिस बल के 02 हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ कुल 07 हेलीकॉप्टरों की मदद से मतदान कर्मियों को विभिन्न संवेदनशिल तथा अति-संवेदनशिल स्थानों पर भेजा जाएगा। गढचिरौली जिले कें सिमावर्ती इलाकों और तेलंगना और छत्तीसगढ के निकटवर्ती जिलों की मदद सें बडे पैमाने पर माओवाद विरोधी अभियान चलाया जाएगा।
इसके साथ ही कल से भारतीय वायु सेना के एम.आई. 17 हेलीकॉप्टर की मदद से 153 मतदान केंद्रों से 650 मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रोंपर भेजा जा चुका है तथा अन्य शेष 58 मतदान केंद्रोपर ईव्हिएम एवं मतदान कर्मियों को भेजने की प्रक्रिया तारिख 19/11/2024 तक जारी रहेगी। चुनाव अवधि के दौरान पुलिस बल को शांतिपूर्ण माहौल में एवं सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तैनात किये जाने के कारण कोई भी अपना वोट नहीं डाल पा रहा था । इसलिए, गढ़चिरौली पुलिस द्वारा कुल 2979 डाक वोट डाले गए। इसके साथ ही 170 आत्मसमर्पित माओवादी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चूनाव शांतीपूर्ण माहोल मे सुचारु रुपसे संपन्न करने के लिए संपूर्ण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न संभागों के पुलिस बल तथा होम गार्ड्स अपर पुलिस महासंचालक (विशेष कृती) सुनिल रामानंद, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्षलविरोधी अभियान) नागपूर, संदिप पाटील, पुलिस उप-महानिरीक्षक गडचिरोली परिक्षेत्र अंकित गोयल, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतिश देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम. रमेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी श्रेणिक लोढा के मार्गदर्शन में तैयार हैं। इस समय पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने जिले के सभी नागरिकों से आगे आकर भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की है।