देसाईगंज : पशु तस्करोंपर कार्यवाही, वाहन समेत लाखों का माल जब्त



– १८ गोवंश का रेस्क्यू
गढ़विश्व
गढ़चिरौली, ६ सितंबर : अवैध रूप से गोवंश की तस्करी करते समय देसाईगंज पुलिस ने ट्रक समेत लखोंका मुद्देमाल जप्त करनेकी कार्यवाही ४ सितंबर को की। इस दौरान मोहम्मद जाकीर मो. इब्रााहीम रा. चंगेमुल, गंजय अरुण किस्टया रा. मेडीपल्ली दोघेही राज्य (तेलंगना), नरेश नागदेव पारधी, रविंद्र दयाराम कुथे दोघेही रा. गांधीनगर तह. देसाईगंज जि. गडचिरोली इनके उपर पोलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है । यह कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वालों में दहशत है ।
जिलापुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सा. उन्होंने जिले में अवैध रूप से गोवंश जनावर का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी बीच ४ सितंबर को गोपनीय सूचना के आधार पर देसाईगंज पुलिस ने सावंगी से गांधीनगर मार्ग टीएस. १२ यु.ए. ०७८९ नंबर के वाहन को रोककर वाहन की जांच की गई तो वाहन में 18 गोवंशीय पशु पाए गए। इस मामले आरोपी के तरफ से लगभग १६ लाख रुपये कीमत का एक ट्रक और 1 लाख 90 हजार रुपये कीमत के 18 गोवंश जनावर जप्त कर गढ़चिरौली के पोलीस थाना देसाईगंज में मामला दर्ज किया गया है । उक्त अपराध की आगे की जांच पोउपनी प्रवीण बुंदे कर रहे हैं।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) अनुज तारे एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) कुमार चिंता एस., उपविभागीय पुलिस अधिकारी गढ़चिरौली साहिल झरकर इनके मार्गदर्शन में देसाईगंज पोलीस थाना के पोनि किरण रासकर इनके नेतृत्व में की गई ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!