गढचिरौली : नक्सलियों कीे डंप की गयी विस्फोटक सामग्री हासील करने में पुलीस दल को बडी सफलता



The गडविश्व
गढचिरौली : उपविभाग कुरखेडा तहेत आनेवाले सशस्त्र दुरक्षेत्र मालेवाडा इलाखे के ग्राम लड्डुडेरा (हेटळकसा) वन क्षेत्र में नक्सलीयों द्वारा पुलिस बलों को हानी पँहुचाने के इरादेसे बडी मात्रा गोला-बारूद, विस्फोटक एंव आदी सामग्री जमीन में गाडकर रखी है इस गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष अभियान पथक गढचिरौली एंव बी.डी.डि.एस. टीम के जवान कल 11 अक्टूबर २०२२ को नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए एक संदिग्ध जगह पर गुप्त तरीखे से रखे हुए गोला-बारूद और आदी सामग्री खोजने मे बड़ी सफलता मिली है।

नक्सली सरकार विरूद्ध घातपात एंव हिंसक कृत्यो को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रकारके हथियार और विस्फोटक सामग्रीका इस्तेमाल करते है एंव यह सामग्री सुरक्षा बलों को हानी पहुचाने के इरादेसे गुप्त रूप से वन क्षेत्र में जमीन मे गाड के रखते है। ऐसे गुप्त रखे हुए सामग्रीका इस्तेमाल नक्सली नक्सल सप्ताह के दौरान घातपाती योजना बनाने के लिए करते है।

उक्त डंप में मिले 02 कुकर, 02 क्लेमोर, 01 पिस्टल, 02 वायर बंडल एंव 01 पानी रखने में इस्तेमाल किये जाने वाले जर्मन गंज आदी नक्सल सामग्री जप्त की गयी। इसमे विस्फोटोंसे भरे 02 कुकर एंव 02 क्लेमोर को मौके पर ही बीडीडिएस टीम की सहाय्यता से सफलतापुर्वक नष्ट कर दिया गया और अन्य सामग्री को गढचिरौली लाया गया। इस मामले में आगे की कारवाई जारी हैं।
यह कामगिरी पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा., अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे सा., अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख सा., अपर पुलिस अधीक्षक (अहेरी) अनुज तारे सा. इनके मार्गदर्शन में की गयी। इस अभियान में शामील विशेष अभियान पथक गढचिरौली और बी.डी.डि.एस टीम के जवानों की मा. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा. इन्होने सराहना की हैं। साथ ही यह भी कहॉ की, पुरे जिले में नक्सलविरोधी अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों से आवाहन किया गया है की, वे नक्सलवाद के हिंसक राह को छोडकर आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन व्यापन करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!