पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ ; एक पुरूष नक्सली ढेर



– मौके से नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
The गढ़विश्व
बीजापुर : जिला के भैरमगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल-पहाड़ में पुलिस औरनक्सलीयों के बीच २२ जुलाई के प्रात: ०७ :०० से ०७ : ३० बजे के मध्य मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पुरूष माओवादी ढेर करनेमे पोलिस दल को कामयाबी मिली है। घटनस्थल से से ०१ नग पिस्टल मय मेग्जीन, ०२ राउण्ड, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिटठू, माओवादी वर्दी, माओवादी नक्सली एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है ।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़ एवं जंगल के सीमावर्ती ग्राम पोटेनार-केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन अन्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी के १० -१५ सशस्त्र नक्सलीयों की उपस्थिति की आसूचना पर २१ जुलाई को डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं केरिपु २२२ वाहिनी की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था ।
पुलिस विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, २२ जुलाई के के प्रात: लगभग प्रात: ०७ :०० से ०७ : ३० बजे के मध्य केशामुण्डी के जंगल पहाड़ में सर्चिंग के दौरान पूर्व से घात लगाये बैठे नक्सलीयों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग की गई । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर माओवादी मौके से जंगल-पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये । मुठभेड़ करीबन आधा घंटे तक चली । फायरिंग रूकने पर आसपास सर्चिंग के दौरान केशामुण्डी के जंगल – पहाड़ से ०१ अज्ञात पुरूष माओवादी का शव बरामद हुआ जिसके शव के पास से ०१ नग पिस्टल मय मैग्जीन, ०२ राउण्ड बरामद किया गया । घटनास्थल के आसपास सर्चिंग करने पर माओवादी डेरा से कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई । घटनास्थल पर झाड़ियों में मिले खून के छींटे एवं घसीटने के निशान से ३ -४ माओवादियों के मारे जाने व घायल होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है । घटना में मारे गये माओवादी की शव शिनाख्तगी एवं अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!