गढ़चिरौली: मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों की पहचान की गई, जिनमें 07 पुरुष और 05 महिला नक्सली शामिल हैं



– कोरची-टिपगाड और चटगांव-कासनसुर दलम में सदस्यों का पूर्ण सफाया
The गढ़विश्व
गढ़चिरौली, 19 : आगामी नक्सल सप्ताह (28 जुलाई से 03 अगस्त) के पृष्ठभूमीपर विनाशकारी गतिविधीयों को अंजाम देने के इरादो से कोरची टिपागड और चातगाव कसनसूर दलम के लगभग 12-15 नक्सलि छत्तीसगढ सीमा के पास वांडोली गाव के वनक्षेत्र में डेरा डाले हुए थे। ऐसी गोपनिय सुचना के आधार पर वरिष्ठो के मार्गदर्शन मे पुलिस उप-अधीक्षक (अभियान) विशाल नागरगोजे के नेतृत्व में 17 जुलाई 2024 को सुबह गढचिरौली पुलिस के विशेष अभियान पथक के 07 पथक तुरंत उक्त वन क्षेत्र मे नक्सल विरोधी अभियान चलाने के लिए भेजे गए। उक्त नक्सलविरोधी अभियान चलाते समय इस क्षेत्र के वन में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक पुलिस जवानो को जान से मारने और हत्यार लुटने के ईरादो से गोलीबारी शुरु की, तब पुलिस जवानोने नक्सलियों से हत्यार छोडकर आत्मसमर्पण के लिए आवाहन किया परंतू नक्सलियों ने आत्मसर्पण ना करते हूए पुलिस जवानों पर जोरदार गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को मुह तोड जवाब देते हुए पुलिस जवानोंने जोरदार गोलीबारी की। पुलिस का बढता दबाव देख नक्सलियोंने घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गएं।
मुठभेड के बाद उक्त क्षेत्र में पुलिस जवानोने तलाशी अभियान चलाया। घटनास्थल से 07 पुरुष और 05 महिला नक्सली का शव बरामद किया गया। मृत नक्सलियों की पहचान कि गई हैं। मृतक नक्सली की पहचान इस प्रकार हैं।

1) योगेश दावसिंग तुलावी ऊर्फ नरेंद्र ऊर्फ निरींगसाय, उम्र 36 वर्ष रा. भिमनखोजी तह. कोरची जि. गडचिरोली
• चातगाव-कसनसूर जॉइंट दलम
• डिव्हीसीएम/इंचार्ज ऑफ चातगाव-कसनसूर दलम
• 16 लाख रु.
• मुठ्भेड– 28
• आगजनी – 04
• खून – 19
• अन्य – 16
• कुल – 67

2) विशाल कुल्ले आत्राम ऊर्फ लक्ष्मण ऊर्फ सरदु उम्र 43 साल रा. गोरगुट्टा तह. एटापल्ली जि. गडचिरोली
• कोरची-टिपागड जॉइंट दलम
• डिव्हीसीएम/इंचार्ज ऑफ कोरची- टिपागड दलम
• 16 लाख रु.
• मुठ्भेड– 42
• आगजनी – 13
• खून – 15
• अन्य – 08
• कुल – 78

3) प्रमोद लालसाय कचलामी ऊर्फ दलपट, उम्र 31 साल रा. वडगाव तह. कोरची जि. गडचिरोली
• कोरची-टिपागड जॉइंट दलम
• डिव्हीसीएम/इंचार्ज ऑफ टिपागड -दलम
• 16 लाख रु.
• मुठ्भेड– 35
• आगजनी – 01
• खून – 07
• अन्य – 15
• कुल – 58

4) महारु धोबी गावडे, उम्र 31 साल, रा. नैनेर तह. अहेरी जि. गडचिरोली
• चातगाव-कसनसूर जॉइंट दलम
• उपकमांडर / एरीया कमिटी मेंबर (ACM)
• 06 लाख रु.
• मुठ्भेड– 06
• आगजनी – 01
• खून – 10
• अन्य – 03
• कुल – 20

5) अनिल देवसाय दर्रो ऊर्फ देवा ऊर्फ देवारी, उम्र 28 साल रा. मुरकुटी तह. कोरची जि. गडचिरोली
• कोरची-टिपागड जॉइंट दलम
• उपकमांडर / एरीया कमिटी मेंबर (ACM)
• 06 लाख रु.
• मुठ्भेड– 08
• आगजनी – 01
• खून – 02
• अन्य – 05
• कुल – 16

6) विज्जू, रा. बस्तर एरीया (छ.ग.)
• कसनसूर-चातगाव जॉइंट दलम
• (ACM) एरीया कमिटी मेंबर
• 06 लाख रु.
• मुठ्भेड– 04
• अन्य – 04
• कुल – 08

7) सरिता जारा परसा ऊर्फ मिना ऊर्फ रामे, उम्र 37 साल रा. गळदापल्ली, तह. एटापल्ली जि. गडचिरोली
• चातगाव-कसनसूर जॉइंट दलम
• (ACM) एरीया कमिटी मेंबर
• 06 लाख रु.
• मुठ्भेड– 15
• आगजनी – 01
• खून – 04
• अन्य – 06
• कुल – 26

8) रज्जो मंगलसिंग गावडे ऊर्फ समिता ऊर्फ सिरोंती उम्र 35 साल रा. बोटेझरी तह. कोरची जि. गडचिरोली
• चातगाव-कसनसूर जॉइंट दलम
• (ACM) एरीया कमिटी मेंबर
• 06 लाख रु.
• मुठ्भेड– 13
• खून – 04
• अन्य – 04
• कुल – 21

9) रोजा, रा. बस्तर एरीया (छ.ग.)
• चातगाव-कसनसूर जॉइंट दलम
• (PM) दलम सदस्य
• 02 लाख रु.
• माहिती प्रतिक्षेत

10) सागर, रा. बस्तर एरीया (छ.ग.)
• कसनसूर-चातगाव जॉइंट दलम
• (PM) दलम सदस्य
• 02 लाख रु.
• माहिती प्रतिक्षेत

11) चंदा पोड्याम , रा. माड एरीय (छ.ग.)
• कोरची-टिपागड जॉइंट दलम
• (PM) दलम सदस्य
• 02 लाख रु.
• माहिती प्रतिक्षेत

12) सिता हवके, उम्र 27 साल, रा. मोरडपार तह. भामरागड जि. गडचिरोली
• कोरची-टिपागड जॉइंट दलम
• (PM) दलम सदस्य
• 02 लाख रु.
• मुठ्भेड – 05
• आगजनी – 01
• खून – 01
• कुल – 07
कुल बक्षिस 86 लाख रु.

उपरोक्त मृतक नक्सलियों पर मुठभेड, आगजनी और हत्या आदि विभिन्न अपराध दर्ज हैं। इसीके साथ ही पुलिस बल ने उक्त घटनास्थल से 11 अग्नीशस्त्र के साथ 03 नग एके 47 रायफल, 02 नग इंसास रायफल, 01 नग कारबाईन रायफल, 01 नग एसएलआर जैसे स्वयंचलीत हत्यार एवं विस्फोटक, डेटोनेटर, बिजीएल औरा भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री जप्त करने में सफलता हासिल की हैं। उक्त मुठभेड में गढचिरौली पुलिस बल के एक पुलिस उपनिरीक्षक सतिश पाटिल के साथ दो पुलिस जवान पोहवा शंकर पोटावी और पोअं विवेक शिंगोळे घायल हो गए हैं। अभियान के दौरान उन्हे हेलीकॉप्टर के मदद से तुरंत इलाज के लिए नागपूर भेजा गया वे खतरे से बाहर हैं और उनपर आगेका इलाज शुरु है ।
गढ़चिरौली पुलिस के इस शौर्यपुर्ण कार्य को विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) नागपुर संदीप पाटील, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढचिरौली परिक्षेत्र अंकीत गोयल, पुलिस अधीक्षक गढचिरौली नीलोत्पल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतिश देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) कुमार चिंता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी एम. रमेश और पुलिस उप-अधीक्षक विशाल नागरगोजे इनके मार्गदर्शन में सी-60 के जवानों ने पुरा किया। सन 2021 से पिछले तीन सालो मे गढचिरौल पुलिस के प्रभावी कारवाईसे 80 कट्टर नक्सली मार गिराने मे और 102 नक्सलियों को गिरप्तार करणे मे सफलता हासिल हुई है एवं 29 नक्सलियोंने गढचिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने सभी सी-60 के जवानों की प्रशंसा की है । पुलीस उप-महानिरीक्षक गढचिरौली परिक्षेत्र अंकित गोयल और पुलिस अधीक्षक गढचिरौली नीलोत्पल ने कहा की, संपूर्ण कोरची-टिपागड और चातगाव-कसनसूर दलम का इस अभियानमे खात्मा कर दिया है, इस वजह से उत्तर गढचिरौली का बहुतांश क्षेत्र नक्सलियों के प्रभावसे मुक्त हुआ है। और साथ ही पुलिस अधीक्षकनीलोत्पल ने माओवाद विरोधी अभियान को तेज करने का संकेत दिया और साथ ही साथ नक्सलियों से आग्रह किया कि वे नक्सलियों के हिंसक रास्ते को छोडकर स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!