गढचिरौली : जंगली हाथी के हमले मे आदमी गंभीर रूप से घायल



– कुरखेडा तहसील के घाटी जंगल की वारदात
The गडविश्व
कुरखेडा (Kurkheda, Gadchiroli) : तहसील के घाटी गाव के जंगल इलाके मे हाथी ने आदमी के उपर हमला किया, इस हमले मे आदमी गंभीर रूप से घायल होने की वारदात आज १७ सप्टेबर २०२२ को घती. ज्ञानेश्वर गहाने (४५) रा. कुंभीटोला त.कुरखेडा ऐसें गंभीर जखमी हुवे आदमी का नाम है |
प्राप्त जाणकारी के अनुसार, छत्तीसगड राज्य से पिछले माह मे हाथीयो का झुंड गढचिरौली जिले मे प्रवेशीत हुवा. और पिछले कुछ दिनो से कुरखेडा तहसील के जंगल परिसर मे रह रहे है | इन हाथीयो के झुंड ने पिछले कुछ दिनो से खेत की नुकसान भी करणे की जाणकारी है | इस दौरान आज १७ सप्टेबर को ज्ञानेश्वर गहाने घाटी जंगल परिसर में गए थे उस समय हाथी ने उनपर हमला चढाया इसमें हाथी ने अपना पैर ज्ञानेश्वर गहाने के पैर रख दिया उसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए | सावधानी बरतते हुवे वहा से छुटकारा पा कर अपनी जान बचाई और तत्काल कुरखेडा दवाखाने पे इलाज के लिये दाखल किया और अगले उपचार के लिये गढचिरौली जिला सामान्य रुग्णालय मे रेफर किया गया। इस घटना की खबर वनविभाग को सूचित कर दी | हत्तीयो का झुंड कुरखेडा-वैरागड मुख्य मार्ग के घाटी जंगल इलाके मे आणे से आने-जाने वाले लोगो मे डर बस गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!