– सरकारने कि थी कुल १० लाख रूपये इनाम कि घोषणा The गडविश्व गडचिरौली : गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा ७ अक्टूबर २०२२ को अनुमंडल धानोरा के तहत सशस्त्र दुरक्षेत्र सावरगाव इलाके में नक्सलविरोधी अभियान के दौरान ०२ संदिग्ध व्यक्ती की जाच करनेपर वह नक्सलवादी होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया । ऐसी जानकारी पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल इन्होने आज ८ अक्टूबर की पत्रकार परिषद के दौरान दी ।
सनिराम ऊर्फ शंकर ऊर्फ कृष्णा श्यामलाल नरोटे (२४) रा. मोरचूल ता. धानोरा और समुराम ऊर्फ सुर्या घसेन नरोटे (२२) रा. मोरचूल ता. धानोरा जि. गडचिरोली ऐसी गिरफ्तार किये हुए नक्सलियों के नाम है ।
सनिराम ऊर्फ शंकर ऊर्फ कृष्णा श्यामलाल नरोटे यह अक्टुबर २०१५ को टिपागड दलम में भरती होकर, डीव्हीसीएम जोगन्ना का अंगरक्षक के रूप में काम करता था। उसके बाद अगस्त २०१८ से २०२० तक कंपनी १० में कार्यरत था और साल २०२० से अबतक पीपीसीएम पद पर कंपनी १० में कार्यरत था । महाराष्ट्र सरकार द्वारा सनिराम ऊर्फ शंकर ऊर्फ कृष्णा श्यामलाल नरोटे इसके नामपर ८ लक्ष रूपये इनाम की घोषणा की थी।
साथ ही समुराम ऊर्फ सुर्या घसेन नरोटे यह जन मिलिशिया सदस्य पद पर कार्यरत था। उसपर महाराष्ट्र शासन द्वारा २ लक्ष रूपये इनाम की घोषना की थी । उक्त दोनो नक्सली हत्या, आगजनी, मुठभेड जैसे कई गंभीर अपराधों में सहभाग रहा है। गिरफ्तार किये गए नक्सलवादीयों की गड़चिरौली पुलिस बल द्वारा जाच जारी है।
दोनो नक्सलवादीयोसे पुछताछ के दौरान उन्होने बताया की वरिष्ठ नक्सल कॅडर व्दारा उन्हे उत्तर गढचिरोली में नक्सल दलम पूर्ववत करने के लिए भेजा है। इन दोनों के गिरप्तारी से गढ़चिरोली पुलीस इनके विनाशकारी प्रयासोंका रोकने मे सफल हो गया है, साथ ही गढचिरोली पुलीस बल अधिक सतर्क हो गया है और उनकी गतीविधीयों पर नजर रख रहा है।
गडचिरौली पुलिस बल द्वारा किये गये प्रभावी नक्सलविरोधी अभियान के कारण अक्टुबर २०२० से अबतक कुल १६ नक्सलवादीयों को गिरफ्तार ( सरकार द्वारा घोषणा कुल इनाम ६६ लाख रूपये.), १९ नक्सलवादीयों का आत्मसमर्पण (सरकार द्वारा घोषणा कुल इनाम १ करोड २४ लाख रुपये.), ५५ नक्सलवादी मुठभेड में मारे गए है। (सरकार द्वारा घोषणा कुल इनाम ४ करोड १० लाख रूपये.) उक्त कारवाई मा. पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा. इनके मार्गदर्शन में और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सोमय मुंडे सा., अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) समीर शेख सा., अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी अनुज तारे सा. इनके नेतृत्व में कि गयी।
पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल सा. इन्होने नक्सलवादीयों की हिंसक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सलविरोधी अभियान को तेज कर दिया है। और नक्सलवादीयोंसे नक्सलवाद के हिंसक रास्ते को छोड़कर आत्मसमर्पण करने और सम्मानजनक जीवन जीने की अपील की है।