The गढ़विश्व
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर लोहागांव पीडिया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है । इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है।
2 सितंबर को पुलिस बल को दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर बैलाडिला पहाड़ी के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव के पास नक्सलि होने के बारे में गोपनीय सूचना मिली। मिली जानकारी के मुताबिक, रात में जब डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले तो बैलाडीला जंगल इलाके में स्थित नक्सलियों ने पुलिस की ओर फायरिंग शुरू कर दी । जवाब में पुलिस ने फायरिंग की । बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 13 घंटे तक चली। मुठभेड़ के बाद जब पुलिस बल ने घटना स्थल की जांच की तो 9 नक्सलियों के शव मिले । इस समय नक्सलियों के शवों के साथ एसएलआर राइफल, 303 और 315 बोर राइफल, विस्फोटक और नक्सलियों की दैनिक सामग्री बरामद की गई है । इस बीच कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं और उनके लौटने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी ।naxnax